ऑस्ट्रेलिया में सिख से कृपाण उतारने को कहा

बुधवार, 26 जुलाई 2017 (15:02 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक बस में एक सिख व्यक्ति से अपना कृपाण उतारने और बस से 'बाहर निकलने' को कहा गया। यह घटना तब हुई जब बस में सवार एक यात्री ने उनका पारंपरिक चाकू को देखने के बाद घबराकर पुलिस को फोन कर दिया था। मीडिया में इस संबंध में खबर आई है। ऑकलैंड में कल एक व्यस्त यात्री बस में एक सिख यात्री के कृपाण धारण किया हुआ था।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से 'न्यूजीलैंड हेरॉल्ड' ने लिखा है कि हमने खिड़की से बाहर देखा कि सायरन की आवाज के साथ पुलिस वाहन हमारे पीछे आ रहा है। एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में बंदूक लिए बस में घुस आया और उस व्यक्ति से कहा कि अपने हाथ ऊपर करो ताकि हम उसे देख सकें। बस से बाहर निकलो। उन्होंने कहा कि करीब 20 वर्षीय इस सिख यात्री ने पगड़ी पहनी हुई थी और अपनी पीठ पर बाईं ओर कृपाण लटकाए हुए था। पुलिस ने उसका कृपाण उतार दिया।
 
पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि बस यात्रियों में से एक ने कृपाण देखने के बाद पुलिस को फोन किया था। प्रवक्ता ने कहा कि हथियार कानून उल्लंघन से निपटने वाले दस्ते को नहीं भेजा गया था और अधिकारियों के पास हथियार नहीं था। खबर के अनुसार पुलिस ने उस व्यक्ति से बात की, वह सिख है। 
 
रिपोर्ट में कहा गया कि वह पारंपरिक कृपाण को अपने पास रखे हुआ था, जो सिखों की एक प्रथा है। वैध तरीके से न्यूजीलैंड में रहने वाला वह व्यक्ति विनम्र और सहयोगी भी था और आगे उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रवक्ता ने बताया कि उस कृपाण को जब्त नहीं किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें