प्लेन में सांप : सांप ने प्लेन में यात्रियों को डराया (वीडियो)

मैक्सिको में एक कमर्शियल फ्लाइट के यात्री उस समय सकते में आ गए जब हॉलीवुड फिल्म के किसी सीन की तरह केबिन में एक सांप अचानक से प्रकट हो गया। इस सांप के कारण विमान की आपातकालिन लैंडिंग करानी पड़ी। 


 
 
रविवार को एयरोमैक्सिको की यह फ्लाइट देश के उत्तरी हिस्से टोर्रेओन से मैक्सिको सिटी की तरफ जा रही थी, जब हरे रंग का यह सांप अचानक से दिखाई दिया। यह यात्री सीटों के उपर बने सामान रखे जाने वाले हिस्से में से बाहर निकल रहा था। 
 
इसका वीडियो एक यात्री इंडालेसियो मेडिना ने अपने मोबाइल में कैद किया, जिसमें सांप लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। घबराए हुए यात्रियों ने अपनी सीट बेल्ट जल्दी से खोले और सांप से दूर हो गए। यह सांप फ्लोर पर गिर गया, जहां लोगों ने 5वीं और 6वीं लाइन के बीच कंबलों में एक फ्लाइट अटेंडेंट की सहायता से पकड़ा। 
 
इसके बारे में पायलट को रेडियो पर सूचना दिए जाने के बाद, विमान की मैक्सिको सिटी में आपातकालिन लैंडिंग कराई गई। एयरोमैक्सिको ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि सांप के प्लेन में होने को लेकर जांच की जाएगी और हर संभव प्रयास किए जाएंगे कि ऐसा दुबारा न हो। 
 
गौरतलब है कि 2006 में 'स्नैक ऑन अ प्लेन' नाम की हॉलीवुड फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म में प्लेन पर सांप होने के बाद के घटनाक्रम को उकेरा गया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें