इंटरनेट पर आतंकियों की पहचान करेगा यह सॉफ्‍टवेअर...

शनिवार, 27 अगस्त 2016 (11:12 IST)
लंदन। बेल्जियम ने इंटरनेट पर सक्रिय इस्लामी जेहादियों और आतंकवादियों की पहचान करने के लिए एक ऐसे सॉफ्टवेअर की खरीद को मंजूरी दे दी है जिससे पलक झपकते ही आतंकवादी गतिविधियों के लिए वर्चुअल दुनिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों तक पुलिस की पहुंच हो जाएगी।
 
बेल्जियम के रेडियो नेटवर्क 'आरटीबीएफ' के अनुसार बेल्जियम की काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स ने शुक्रवार को सॉफ्टवेअर की खरीद को मंजूरी दे दी। इस सर्च इंजन के जरिए देश का खुफिया विभाग अब सभी सोशल मीडिया वेबसाइट सहित पूरे इंटरनेट को अच्छी तरह खंगाल पाएगा और आतंकवादी खतरों तथा चरमपंथियों की पहचान कर पाएगा।
 
बेल्जियम की सेना की खुफिया एजेंसी 'जीआईएसएस', पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा शुरुआत में इस सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल अपने उद्देश्य के लिए करेंगे लेकिन वे आपस में इससे मिली सभी सूचनाओं को साझा करेंगे जिससे आतंकवादियों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। 
 
2 करोड़ 20 लाख यूरो की लागत से खरीदे जाने वाले इस सॉफ्टवेअर के लिए 4 वर्ष का करार किया गया है। रक्षामंत्री स्टीवन वेंडेपुट के मुताबिक इसका रखरखाव ठीक से किया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च को ब्रसेल्स एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर सिलसिलेवार धमाके हुए थे जिसमें 32 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे। इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें