सोमालिया में अमेरिका ने हवाई हमले में किया 62 आतंकियों का खात्मा

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (12:34 IST)
मॉस्को। अमेरिकी सेना ने शनिवार और रविवार को सोमालिया में हवाई हमले किए जिसमें अल-शबाब के 62 आतंकवादी मारे गए। 
 
अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान ने सोमवार को यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक 15 दिसंबर को किए गए हवाई हमले में 34 आतंकवादी मारे गए जबकि 16 दिसंबर को किए गए हमले में 28 आतंकवादी मारे गए।
 
अमेरिकी सेना ने कहा कि सभी छह हवाई हमले की जानकारी सोमालिया की सरकार को पहले से ही दी गई थी। सरकार के सहयोग से ही इन हमलों को अंजाम दिया गया। यह हवाई हमले अल-शबाब के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे। इन हवाई हमलों में नागरिकों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है
 
गौरतलब है कि अल-शबाब सोमालिया में 2006 के दौरान एक आतंकवादी संगठन के रूप में उभरा था। इस क्षेत्र में अब तक अल-शबाब कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है। अल-शबाब का संबंध अल-कायदा से भी है। अल-शबाब अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में शरिया कानून लागू करना चाहता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी