श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को पुलवामा में मुठभेड़ स्थल के पास स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों के साथ हिंसक झड़पों में छह प्रदर्शनकारियों के मारे जाने और एक सैनिक के शहीद होने का उल्लेख करते हुए कहा कि मुठभेड़ स्थल के पास आए दिन होने वाले विरोध-प्रदर्शनों से समुचित तरीके से निपटने के उपाय क्यों नहीं किए जाते हैं।
अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा, कश्मीर में एक और खून-खराबे वाला सप्ताहांत। छह प्रदर्शनकारी मारे गए, एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल पर झड़पों में कई लोगों के घायल होने की भी रिपोर्ट है। कितना भयानक दिन है।
उन्होंने कहा, छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। यह काफी खराब तरीके से हुई मुठभेड़ है। मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शन अब अपवाद नहीं हैं, आए दिन हो रहे हैं। हम उनसे उचित तरीके से निपटने का उपाय क्यों नहीं सीख पा रहें हैं।