घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि एक वाहन सड़क पार कर रहा है और स्पीड में आती एक मोटरबाइक उससे टकरा जाती है। मोटरबाइक चला रही लड़की मानो जैसे ही गिरकर मरती है, उसकी 'आत्मा' उसके मृत शरीर के पास खड़ी हो जाता है।
दुर्घटना के होते ही लोगों की भीड़ वहां लग जाती है, लेकिन वह 'आत्मा' वहां से हिलती नहीं लेकिन कुछ समय बाद हवा में गायब हो जाती है। कई लोगों ने इस वीडियो की आलोचना भी की है और कहा है कि यह वीडियो नकली है और फोटोशॉप से इसमें छेड़खानी की गई है। इस वीडियो को सुटान्नाराज सुवान्नटाडा ने पोस्ट किया है, जिसे अभी तक करीब चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।