मिसाइलरोधी रक्षा प्रणाली तैनात करेगा द. कोरिया : अहन

सोमवार, 6 मार्च 2017 (12:01 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ह्वांग क्यो अहन ने कहा कि उत्तरी कोरिया की ओर से सोमवार को 4 मिसाइल परीक्षण के बाद सोल को अब अमेरिकी मिसाइलरोधी रक्षा प्रणाली को तुरंत तैनात करना चाहिए।

 
उत्तरी कोरिया की ओर से उकसावे की इस कार्रवाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद ह्वांग ने कहा कि हमें टर्मिनल हाइ एलटिट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) की तैनाती के काम को तेज गति से खत्म करना चाहिए और उत्तरी कोरिया के विरुद्ध रक्षा प्रणाली विकसित करनी चाहिए।
 
गौरतलब है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को सुबह 4 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिनमें से 3 जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें