नासा से ISS के लिए रवाना हुुआ कार्गो अंतरिक्ष यान, जानिए क्यों रखा गया है कल्पना चावला इसका नाम
शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (09:17 IST)
वर्जीनिया। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए नासा सेंटर से एक रॉकेट कार्गो लेकर रवाना हुआ। इस Northrop Grumman Antares रॉकेट का नाम भारत की पहली महिला अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया था।
यह कार्गो स्पेसक्राफ्ट को भारतीय समयनुसार सुबह 6:46 बजे लांच किया गया। इस स्पेसक्राफ्ट के साथ कई एक्सपेरिमेंट भेजे गए हैं जो इंसानों के कई सवालों का जवाब खोजेंगे।
नार्थरोप ग्रुमैन कंपनी की परंपरा है हर सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम एक ऐसे शख्स के नाम पर रखा जाता है जिसने ह्यूमन स्पेस फ्लाइट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो।