नासा और स्पेसएक्स के संयुक्त मिशन क्रू-10 को शुक्रवार को शाम 7.03 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। सफल प्रक्षेपण के बाद सुनीता विलियम्स और विल्मोर की धरती पर वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को जाना था। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च को रद्द कर दिया गया।
ट्रंप (78) ने अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे बुच विल्मोर और विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एक बचाव दल को कक्षा में भेजने की संभावना का जिक्र किया था और 8 दिन के मिशन के 9 महीने तक जारी रहने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा कि बाइडन ने उन्हें वहीं फंसा छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि हमारे दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। मैंने एलन (मस्क) से कहा कि मेरा एक काम करो। क्या तुम उन्हें बाहर निकाल कर ला सकते हो?' उन्होंने कहा हां। वह वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दो सप्ताह में। मस्क अभी एक यान तैयार कर रहे हैं जो ऊपर जाएगा और उन्हें वहां से ले जाएगा।