SpaceX के स्टारशिप रॉकेट का प्रक्षेपण फिर रहा असफल, मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का किया वादा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 28 मई 2025 (09:35 IST)
SpaceX's Starship rocket launch fails: एक के बाद एक लगातार 2 विस्फोटों के बाद 'स्पेसएक्स' (SpaceX) के विशाल रॉकेट 'स्टारशिप' (Starship) का फिर से प्रक्षेपण किया गया, जो असफल रहा। अमेरिका की निजी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी 'स्पेसएक्स' ने मंगलवार शाम को 'स्टारशिप' का फिर से प्रक्षेपण किया लेकिन यान नियंत्रण से बाहर हो गया और टूटकर अपने मुख्य उद्देश्यों से चूक गया। हालिया विफलता के बावजूद एलन मस्क (Elon Musk) ने आगे और प्रक्षेपण का वादा किया।ALSO READ: स्पेसएक्स का स्टारबेस बना नया अमेरिकी शहर, क्या बोले एलन मस्क?
 
123 मीटर लंबे रॉकेट ने अपनी 9 वीं 'प्रायोगिक' उड़ान भरी : टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर 'स्पेसएक्स' के प्रक्षेपण स्थल 'स्टारबेस' से 123 मीटर लंबे रॉकेट ने अपनी 9 वीं 'प्रायोगिक' उड़ान भरी। इस प्रयोग के बाद कई नकली उपग्रहों को छोड़ने की उम्मीद की थी लेकिन यान का दरवाजा पूरी तरह से नहीं खुल सका और परीक्षण विफल हो गया। इसके बाद यान अंतरिक्ष में घूमते हुए अनियंत्रित होकर हिन्द महासागर में गिरकर नष्ट हो गया।ALSO READ: उपग्रह आधारित internet सेवाओं के लिए Jio ने SpaceX से मिलाया हाथ
 
'स्पेसएक्स' ने पुष्टि की कि अंतरिक्ष यान अनिर्धारित तरीके से टूटकर फट गया : 'स्पेसएक्स' ने बाद में पुष्टि की कि अंतरिक्ष यान अनिर्धारित तरीके से टूटकर फट गया। कंपनी ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि टीम डेटा की समीक्षा करना जारी रखेगी और अगले परीक्षण की दिशा में काम करेंगी। 'स्पेसएक्स' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि पिछली 2 बार की विफलताओं से सीख लेते हुए इस बार के परीक्षण में बड़ा सुधार किया गया था। पूर्व के परीक्षण में 'स्टारशिप' के यान का मलबा अटलांटिक के ऊपर जलकर नष्ट हो गया था। हालिया विफलता के बावजूद मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का वादा किया।ALSO READ: Airtel का एलन मस्क की SpaceX से क्या हुआ करार और कैसे होगा यूजर्स का फायदा
 
'स्टारशिप' चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी : मस्क की 'स्टारशिप' चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी और यह पहली बार है, जब प्रक्षेपण में पुन:प्रयुक्त बूस्टर का इस्तेमाल किया गया था। 'स्पेसएक्स' के फ्लाइट कमेंटेटर डैन ह्यूट ने कहा कि एक समय पर बूस्टर से संपर्क टूट गया और यान टुकड़ों में टूटकर मैक्सिको की खाड़ी में जा गिरा जबकि अंतरिक्ष यान हिन्द महासागर की ओर बढ़ रहा था। इसके बाद संभवत: ईंधन रिसाव के कारण अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया।(भाषा)(Photo Courtesy: SpaceX's Twitter)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी