'स्टारशिप' चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी : मस्क की 'स्टारशिप' चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी और यह पहली बार है, जब प्रक्षेपण में पुन:प्रयुक्त बूस्टर का इस्तेमाल किया गया था। 'स्पेसएक्स' के फ्लाइट कमेंटेटर डैन ह्यूट ने कहा कि एक समय पर बूस्टर से संपर्क टूट गया और यान टुकड़ों में टूटकर मैक्सिको की खाड़ी में जा गिरा जबकि अंतरिक्ष यान हिन्द महासागर की ओर बढ़ रहा था। इसके बाद संभवत: ईंधन रिसाव के कारण अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया।(भाषा)(Photo Courtesy: SpaceX's Twitter)