Statement of FBI Director Kash Patel: अमेरिकी एजेंसी एफबीआई (FBI) के निदेशक काश पटेल (Kash Patel) ने आश्वासन दिया है कि गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद न्याय किया जाएगा। पंजाब में कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा को 18 अप्रैल को अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के सैक्रामेंटो स्थित प्रवर्तन और निष्कासन अभियान द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि एफबीआई सैक्रामेंटो ने स्थानीय और साथ ही भारत में हमारे भागीदारों के साथ समन्वय करके जांच की। अमेरिका की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी ने पोस्ट में कहा कि सभी ने बेहतरीन काम किया है और न्याय किया जाएगा। एफबीआई हिंसा करने वालों की खोज जारी रखेगी, चाहे वे कहीं भी हों।
जनवरी में भारतीय एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर हरप्रीत पर 5 लाख रुपए का नकद इनाम घोषित किया था। वह चंडीगढ़ में एक घर पर हथगोले से हमले के मामले में वांछित है। वह पंजाब के अमृतसर में अजनाला तहसील का मूल निवासी है। सिंह चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी स्थित एक घर पर किए गए हैंड ग्रैनेड हमले के सिलसिले में 1 अक्टूबर 2024 को दर्ज मामले में फरार है।(भाषा)