विपक्ष के एक नेता और इलाके के सक्रिय कार्यकर्ता ने बताया कि मारे गए ये सभी लड़ाके अपने-अपने नेता की मौत का बदला लेने के लिए प्रयासरत थे और सेना के साथ हुए संघर्ष में मारे गए। गत अगस्त को सेना के साथ संघर्ष में कैमविना एनसापू मिलिशिया का सरगना मारा गया था।