स्थानीय सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी जनरल फवजी अल-मंसूरी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बैरिकेड के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों के करीब जाकर खुद को उड़ा लिया। ये सुरक्षा बल लीबिया के खलीफा हफ्तार के प्रति निष्ठावान थे। यह हमला त्रिपोली से 840 किलोमीटर दूर अजदाबिया के निकट हुआ। हमले में 8 अन्य लोग घायल हो गए।