बस में आग, 20 प्रवासी कामगारों की मौत

शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (09:03 IST)
बैंकॉक। थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यामांर के 20 प्रवासी कामगारों की शुक्रवार को मौत हो गई।
 
ताक डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन सेंटर के पोलावत सैप्सोंगसुक ने कहा कि हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। टेलीविजन फुटेज में आग में जली एक बस और उसके भीतर फंसे लोग दिखाई दिए।
 
ताक प्रांत में एक बचावकर्मी ने बताया कि बस में 47 लोग सवार थे। यह हादसा उत्तरपश्चिमी ताक प्रांत मेंदेर रात 1:25 बजे हुआ। ताक प्रांत की सीमा म्यामांर से लगती है। थाइलैंड में निचले तबके के और गरीब प्रवासी कामगार अक्सर सुरक्षा खामियों और शोषण का शिकार बन जाते हैं। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : वार्ता 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी