अफगानिस्तान में जांच चौकी पर आत्मघाती हमले में 9 की मौत, 40 घायल

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (10:54 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में गुरुवार को आत्मघाती बम हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई तथा 40 लोग घायल हो गए। यह हमला प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में एक पुलिस जांच चौकी को निशाना बनाकर किया गया था।
ALSO READ: अफगानिस्तान में आतंकवादियों की गिरफ्त से रिहा होने के बाद 11 सिख भारत पहुंचे
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने पहले कहा कि हमले की चपेट में आए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं लेकिन बाद में बताया कि मारे गए 6 लोग पुलिसकर्मी तथा 3 आम नागरिक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमले में ज्यादा संख्या में आम नागरिक घायल हुए हैं।
 
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता शाहपुर अहमदजई ने बताया कि हमले में मारे गए आम लोग वे हैं, जो कार में सवार थे और चौकी पर जांच के लिए रुके थे। मृतकों के अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं। प्रांतीय परिषद के प्रमुख ने कहा कि हमले में 15 लोगों की मौत हुई है। जिस अस्पताल में पीड़ितों को लाया गया, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बम हमले में घायल कई बच्चे भी यहां लाए गए।
 
ईद उल अजहा से 1 दिन पहले हुए इस हमले की तालिबान ने जिम्मेदारी नहीं ली है। त्योहार को देखते हुए तालिबान ने 3 दिन के संघर्षविराम की घोषणा की थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि संघर्षविराम जारी है। उन्होंने हमले के लिए खुफिया एजेंसियों को दोष दिया और कहा कि वे चाहती हैं कि अफगानिस्तान में लड़ाई जारी रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी