ब्रिटेन में स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स ने कहा कि जेट विमानों ने रविवार रात जंद अल-अक्सा के मुख्यालयों को निशाना बनाकर हमला किया। माना जा रहा है कि ये जेट विमान सीरियाई या रूसी वायुसेनाओं के थे। जंद अल-अक्सा एक कट्टरपंथी समूह है और सीरिया में अलकायदा से संबद्ध है।