सीरिया में हमलों में मृतकों की संख्या 148 हुई

मंगलवार, 24 मई 2016 (11:54 IST)
सीरिया के दो तटवर्ती शहरों जावले तथा तारतूस में सोमवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 148 तक पहुंच गई है और कम से कम 200 लोग घायल हुए है। दोनों शहर सीरिया की सरकार के नियंत्रण वाले हैं और यहां रूस के सैन्य अड्डे हैं।
 
इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन शहरों पर हमले की जिम्मेदारी ली है और इन हमलों का निशाना राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करने वाला अल्पसंख्यक समुदाय अलवई था।
 
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि पांच आत्मघाती बम धमाके और दो कार बम धमाके हुए जिसमें 148 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी मीडिया ने 78 लोगों के मारे जाने की बात कहीं है। तारतूस प्रांत की राजधानी और रुसी नौसैनिक अड्डे तारतूस में और लताकिया प्रांत के जावले में यह इस तरह के हमले की पहली घटना है।
 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई सरकार के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ मुकाबला करने की प्रतिबद्धता को दोहराया और असद को अपनी संवेदना प्रकट की। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इस घटना की निंदा की है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें