तालिबान की भारत को चेतावनी, अफगानिस्तान में सेना भेजी तो अच्छा नहीं होगा

शनिवार, 14 अगस्त 2021 (10:33 IST)
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। उसने 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 पर कब्जा कर लिया और तालिबानी लड़ाके राजधानी काबुल से मात्र 50 किलोमीटर दूर है। इस बीच तालिबान ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अफगानिस्तान में सेना भेजी तो अच्छा नहीं होगा।
 
विद्रोही संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत को सैन्य मौजूदगी से बचना चाहिए। दरअसल, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस समेत कई देश अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा भारत ने अपने नागरिकों को भी जल्द से जल्द अफगानिस्तान से निकलने की सलाह दी है।
 
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि भारत अगर अफगानिस्तान में सैन्य दखल देता है और यहां उसकी उपस्थिति होती है, तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने अफगानिस्तान में दूसरे देशों के सैन्य उपस्थिति की हालत देखी, तो यह उनके लिए एक खुली किताब है।
 

If they (India) come to Afghanistan militarily & have their presence, I think that will not be good for them. They've seen the fate of military presence in Afghanistan of other countries, so it is an open book for them: Taliban Spokesperson Muhammed Suhail Shaheen to ANI pic.twitter.com/zIw8vrxHED

— ANI (@ANI) August 14, 2021
हालांकि उन्होंने साफ कहा कि भारत या किसी भी देश के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का प्रयोग नहीं होगा। तालिबान किसी को भी अफगानिस्तान की जमीन का प्रयोग करने की इजाजत नहीं देगा। फिर चाहें वह पड़ोसी राज्य ही क्यों न हो।
 
शाहीन ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों के लिए जो भी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, यहां जो भी विकास हुआ है। उसके लिए हम भारत के शुक्रगुजार हैं। 
 

They (India) have been helping the Afghan people or national projects. They did it in the past. I think that is something which is appreciated: Taliban Spokesperson Muhammed Suhail Shaheen to ANI pic.twitter.com/CF0xhQigda

— ANI (@ANI) August 14, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी