लेबनान में अब Whatsapp के कॉल पर नहीं लगेगा टैक्स

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (09:56 IST)
दमिश्क। लेबनान के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद चौकैर ने शुक्रवार तड़के घोषणा की कि व्हाट्सएप (Whatsapp) के ऑनलाइन कॉल पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा। प्रधानमंत्री हरीरी के अनुरोध पर कर को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इससे पहले सरकार ने गुरुवार को ऋणग्रस्त बजट को उबारने के लिए अतिरिक्त धन जुटाने के उदेश्य से व्हाट्सएप के ऑनलाइन कॉल पर प्रतिमाह 6 डॉलर टैक्स लगाने का निर्णय लिया था, जिसका बड़े पैमाने पर लोगों ने विरोध किया था।

चौकैर ने कहा, प्रधानमंत्री साद हरीरी के अनुरोध पर व्हाट्सएप के माध्यम से किए गए कॉल पर लगने वाले 20 प्रतिशत (प्रतिदिन) कर को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इस मुद्दे पर अब मंत्रिमंडल में चर्चा नहीं की जाएगी और सभी सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस तरह से मोबाइल एप्लीकेशंस बड़े पैमान पर ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी