नई दिल्ली। इसराइल की साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट ने दावा किया है कि व्हाट्सएप को हैक किया जा सकता सकता है। हैकर (हमलावर) किसी भी उपयोगकर्ता के किसी समूह या निजी चैट में भेजे गए संदेशों को पढ़ सकता और उसमें छेड़छाड़ कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस दावे का खंडन किया है।