ब्रेक्जिट समझौता : टेरेसा मे को करारा झटका, ब्रेक्जिट मंत्री डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा

गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (16:53 IST)
लंदन। ब्रेक्जिट समझौते पर 25 नवंबर को होने वाले संभावित सम्मेलन से पहले ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री डोमिनिक राब के इस्तीफे से प्रधानमंत्री टेरेसा मे को गुरुवार को करारा झटका लगा है।


राब ने कैबिनेट से इस्तीफा देते हुए कहा कि यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के समझौते को लेकर उन्हें पक्का इस्तीफा देना चाहिए। राब ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि घोषणा पत्र में हमने देश से जो वादे किए थे, उसके बाद में प्रस्तावित सौदे की शर्तों पर समझौता नहीं कर सकते हैं।

टेरेसा मे की कैबिनेट से आज यह दूसरा इस्तीफा है। इससे पहले उत्तरी आयरलैंड के मंत्री शैलेश वारा ने भी समझौते पर असहमति जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। वारा ने प्रस्तावित ब्रेक्जिट समझौते के कारण पद से इस्तीफा दे दिया।

अपने इस्तीफे में वारा ने लिखा है, यह समझौता ब्रिटेन को आधे में छोड़ रहा है, इसमें कोई समय सीमा तक नहीं है कि हम फिर कब से सम्प्रभु राष्ट्र बनेंगे। दोनों मंत्रियों ने अपना इस्तीफा टि्वटर पर सार्वजनिक किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी