जर्मन न्यूज वेबसाइट फ्रांकफुर्तर अलगेमाइने के मुताबिक, होम मिनिस्ट्री ने 69 पन्नों के डॉक्युमेंट्स में यह प्रपोजल दिया है। इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा कानून में 1995 के बाद पहली बार अमेंडमेंट किया जा रहा है। विपक्षी सांसदों ने इसकी आलोचना करते हुए लोगों में दहशत फैलाने के लिए उठाया गया कदम बताया है।
सरकार ने जनता को दी सलाह : 10 दिन के लिए खाने की भरपूर चीजें और पानी घर में रखें। रोज के इस्तेमाल के लिए हर शख्स के हिसाब से कम से कम दो लीटर के हिसाब से पानी रखे। सरकार ने मिल्क पाउडर और बीन्स के साथ दूसरी खाने की चीजों को खुफिया जगह पर छिपा कर रखा है, ताकि इमरजेंसी में काम सके। आपदा की स्थिति में इमरजेंसी ऑफिस राशन और तेल के लिए अलग से कूपन जारी करेगा।