उन्होंने शुक्रवार को एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों एवं हिंसक अतिवादियों के हाथों निस्संदेह बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। हम आतंकवाद के इस खतरे के निपटने में पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि पाकिस्तान उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे, जो पाकिस्तान की जमीन पर पनाह पाना चाहते हैं और कभी-कभी पनाह पा लेते हैं।
टोनर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उड़ी में आतंकवादी हमले और फिर 28 एवं 29 सितंबर की दरमियानी रात को नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के 7 ठिकानों पर भारत के सर्जिकल हमले के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। उड़ी आतंकवादी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।