आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 10 लाख ट्विटर खाते बंद
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (23:24 IST)
वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आज बताया कि 2015 से अब तक आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले 10 लाख से अधिक खातों को बंद किया गया है। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.4% कम है।
कंपनी का दावा है कि यह उसके अपने मंच को हिंसा के लिए ‘एक अवांछनीय जगह’ बनाने के प्रयासों की शुरुआत है। ट्विटर ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने अपनी नवीनतम पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
उसने बताया कि जुलाई से दिसंबर 2017 के बीच उसने ऐसे 2,74,460 खातों को बंद किया है। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.4% कम है। (भाषा)