अफगानिस्तान के बैंक‍ पर आतंकी हमला

बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (14:34 IST)
काबुल। पाकिस्तान के पेशावर में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद बुधवार दोपहर अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक बैंक पर चार तालिबानी आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर दिया।
 
सुत्रों के अनुसार सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। आतंकी और सेना के जवानों के बीच फायरिंग जारी है। बैंक में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। 

इससे पहले पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में चार पाकिस्तानी तालिबान के अलावा सात अन्य आतंकवादी मारे गए। 
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी तालिबान आतंकियों ने कल अफगानिस्तान सीमा के निकट पेशावर शहर में एक आर्मी स्कूल पर धावा बोलकर बच्चों तथा शिक्षकों को बंधक बना लिया था जिसके बाद गोलीबारी में 141 लोगों की मौत हो गई थी।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें