चक्रवाती तूफान 'हार्वे' टेक्सास तट की ओर बढ़ा

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (09:48 IST)
टेक्सास। अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवाती तूफान केंद्र ने शुक्रवार को अपने ताजा अपडेट में बताया कि चक्रवाती तूफान 'हार्वे' टेक्सास तट की ओर आगे बढ़ रहा है जिस वजह से केंद्र ने यहां भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
 
तूफान केंद्र के अनुसार भारी बारिश और तेज हवा की वजह से यहां विनाशकारी बाढ़ आने का खतरा बन गया है जिस वजह से यहां जान-माल का नुकसान हो सकता है।
 
चक्रवाती तूफान 'हार्वे' का केंद्र टेक्सास के पोर्ट ओ कोन्नर से 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है जिसकी अधिकतम रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। तूफान के आज मध्य टेक्सास तट तक पहुंचने और रिहाइशी इलाकों में आज रात या कल सुबह तक पहुंचने की संभावना है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें