हॉलीवुड एक्टर थॉमस जेफरसन बायर्ड की 70 साल की उम्र में हत्‍या

Webdunia
सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (16:54 IST)
हॉलीवुड अभि‍नेता थॉमस जेफरसन बायर्ड की हत्‍या कर दी गई है। स्पाइक ली की कई फिल्मों में काम कर चुके जेफरसन बायर्ड 70 वर्ष के थे। उनकी हत्‍या अटलांटा में शनिवार को की गई।

घटना की जानकारी वैरायटी पत्रिका ने अटलांटा पुलिस विभाग के हवाले से दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी को रात पौने 2 बजे पुलिस को एक घायल व्यक्ति की सूचना मिली। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को थॉमस जेफरसन अचेत अवस्था में मिले।

थॉमस जेफरसन की हत्या को लेकर अटलांटा पुलिस के अधिकारी घटना की परिस्थितियों और मामले की जांच में लगे हुए हैं। वहीं, निर्देशक ली ने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए जेफरसन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने बायर्ड को याद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा,

‘मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे प्यारे भाई थॉमस जेफरसन बायर्ड की बीती रात अटलांटा में हत्या कर दी गई है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं’

बायर्ड एक मशहूर स्टेज एक्टर भी थे। साल 2003 में ब्लैक बॉटम के लिए उन्हें खूब सराहा गया था। ली के अलावा ऑस्कर विजेता वायोला डेविस ने भी ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने बायर्ड को याद करते हुए लिखा,

‘आप अच्छे एक्टर थे। माफ करिएगा, आपकी जिंदगी इस तरह खत्म हुई। आपके परिवार के लिए दुआएं कर रही हूं’ 

वायोला डेविस के अलावा एलिजाबेथ ओमिलामी ने भी थोमस जेफरसन को श्रद्धांजलि अर्पित की। अभी यह पता नहीं चल सका है कि उनकी हत्‍या क्‍यों और किसने की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख