अमेरिका और कैरेबिया के लिए एक प्रमुख केंद्र फोर्ट लॉडरडेल हवाईअड्डे ने ट्विटर पर बताया, 'देशभर में सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा का कामकाज बाधित हो गया है। सिस्टम के फिर से काम शुरू करने तक यात्रियों की आवाजाही प्रक्रिया में देरी होने की आशंका है।'
सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कई हवाईअड्डों पर कामकाज में बाधा आ रही है और वे इस तकनीकी बाधा को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं। लेकिन सीमाशुल्क मंजूरी नहीं मिलने के कारण अमेरिका पहुंचे उन हजारों थके-मांदे और घबराए यात्रियों के लिए उठाए जा रहे ये कदम पर्याप्त रूप से तत्काल नहीं हैं।
मियामी इंटरनेशनल ने ट्वीट कर देरी को लेकर खेद व्यक्त किया है। इसने ट्विटर पर पोस्ट किया कि वे इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन हवाईअड्डों के इससे प्रभावित होने की जानकारी है उनमें मियामी इंटरनेशनल, अटलांटा हार्ट्सफील्ड, बोस्टन लोगन और फोर्ट लॉडरडेल शामिल हैं। (भाषा)