उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने एक हवाई हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इस हमले से नाराज ईरान ने इराक में अमेरिकी बेस पर हमला कर 80 अमेरिकी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया था। इसके बाद से ही अमेरिकी दूतावास निशाने पर है और उसके आसपास रॉकेट हमले हो रहे हैं।