पूर्ण सूर्यग्रहण का अद्‍भुत नजारा, NASA ने जारी की खूबसूरत तस्वीर

Webdunia
बुधवार, 3 जुलाई 2019 (11:27 IST)
नई दिल्ली। इस वर्ष का दूसरा पूर्ण सूर्यग्रहण मंगलवार देर रात खत्म हुआ। इस सूर्यग्रहण के दुनियाभर से खूबसूरत और अद्‍भूत नजारे देखने को मिले। बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला।
 
2019 के पहले सूर्यग्रहण के दौरान कुछ वक्त के लिए पूरी तरह अंधेरा छा गया और सूरज बेहद ही खूबसूरत गोले जैसा नजर आया। हालांकि भारत में देर रात होने की वजह से यह ग्रहण देखने को नहीं मिला। लेकिन, चिली अर्जेंटीना और ब्राजील के कुछ हिस्सों से इस ग्रहण की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं।
 
इस अद्‍भुत नजारे को देखने के लिए दुनियाभर के देशों में खास तैयारियां की गई थीं। अंतरिक्ष एजेंसी NASA के सूर्यग्रहण की तस्वीरें भी जारी की हैं। अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी द्वारा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई है।
 
चिली, अर्जेंटीना क्षिण पैसिफिक क्षेत्र में करीब 6000 मील तक यह सूर्यग्रहण देखा गया। इन देशों से ग्रहण की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख