वाशिंगटन राज्य की यातायात प्रवक्ता ब्रूक बोवा ने बताया कि ट्रेन में 77 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सिएटल और पोर्टलैंड, ओरेगन को जोड़ने वाले मार्ग पर चलने वाली यह ट्रेन एक नई हाईस्पीड रेल सेवा का हिस्सा है। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया