रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच सीरिया, चरमपंथ और साइबर सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान पुतिन ने कहा कि हैकिंग के मामले में उनका देश शामिल नहीं था और ट्रंप ने इसे स्वीकार किया।
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूसी हस्तक्षेप के विवाद से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि पुतिन ने इसमें शामिल रहने की खबरों का खंडन किया, जैसा कि वो पहले भी कर चुके हैं। (वार्ता)