ट्रंप ने अपने अधिशासी आदेश में कहा, ऐसे विश्वस्त प्रमाण मिले हैं जिससे यह संदेह पुख्ता होता है कि ब्रॉडकाम द्वारा क्वालकाम के अधिग्रहण से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने आदेश दिया कि ब्रॉडकाम के क्वालकाम को खरीदने पर तत्काल स्थायी पाबंदी लगाई जाती है।