इसके अलावा हरसता, जमल्का, अरबिन और एडम शहर में मारे गए हैं। सेना का अभियान काफी आक्रामक हो रहा है और उसने मेसराबा शहर पर कब्जा करने के बाद अब वह आसपास के क्षेत्रों की तरफ बढ़त बनाए हुए है। दमिश्क के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाले गढ़ में सेना की आक्रामक कार्रवाई जारी है और इसने आधे से अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।