ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'वेनेजुएला को राजनीतिक कैदी लियोपोल्डो लोपेज को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।' लियोपोल्डो की पत्नी लिलियन टिनटोरी ने बुधवार को व्हाइट हाऊस में श्री ट्रंप से और रिपब्लिकन सांसद मार्को रूबियो से फ्लोरिडा में मुलाकात की थी। (वार्ता)