मंदिर में दिवाली मनाएंगी ट्रंप की बेटी इवानका

रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (08:42 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की बेटी वर्जिनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मंदिर में दिवाली मनाएंगी। वर्जिनिया राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है और यहां का भारतीय अमेरिकी समुदाय पारंपरिक रूप से वह डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करता रहा है।
 
अभियान अधिकारियों और समुदाय के नेताओं ने कहा कि बुधवार को चैनटिलि स्थित राजधानी मंदिर की यात्रा के दौरान इवानका ट्रंप भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दीवाली मनाएंगी। राष्ट्रपति चुनाव को दो शीर्ष उम्मीदवारों के परिवार से किसी मंदिर में जाने वाली इवानका पहली सदस्य होंगी।
 
ट्रंप ने पिछले सप्ताह कश्मीरी पंडितों और बांग्लादेश में आतंकवाद पीड़ितों के मकसद से धन जुटाने के लिए रिपब्लिकन हिन्दू काउंसिल की ओर से आयोजित परमार्थ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। ट्रंप किसी भारतीय-अमेरिकी कार्यक्रम में भाग लेने वाले राष्ट्रपति पद के पहले उम्मीदवार हैं। कार्यक्रम में 5,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
 
वर्जिनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता राजेश गूटी ने कहा, सफल उद्योगपति और ट्रम्प अभियान का महत्वपूर्ण चेहरा इवानका (34) का राजधानी मंदिर आना पुरानी धारणा को तोड़ने में दीर्धावधिक भूमिका निभाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें