तनाव के बीच ट्रंप का ऐलान, ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार

मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (07:58 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दोहराया कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं करने दिया जाएगा। ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होगा।
ALSO READ: ईरानी हमले से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप गरजे- ईरान के 52 ठिकाने निशाने पर
उनका यह ट्वीट तब आया, जब 1 दिन पहले ईरान ने घोषणा की कि वह उस निगरानी को और सीमित करने जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि तेहरान असैन्य परमाणु उद्योग की आड़ में कोई परमाणु हथियार विकसित न करे।
 
ट्रंप ने 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में ईरान के साथ हुए समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी