ट्रंप बोले, इतना अनादर करने पर भी बिडेन का हैरिस का चुनाव करना हैरानीभरा

बुधवार, 12 अगस्त 2020 (14:52 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इस बात से काफी हैरान हैं कि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (अपना रनिंग मेट) चुना है जबकि वे लगातार उनका अनादर करती रही हैं। बिडेन ने मंगलवार को भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (अपना रनिंग मेट) चुना।
ALSO READ: US Elections 2020: बिडेन ने कमला हैरिस को बनाया उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वे इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी। हैरिस (55) के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। वे अमेरिका के कैलिफोर्निया की सीनेटर हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैरिस को अकसर पथ-प्रदर्शक बताते रहे हैं।
 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि हम देखेंगे कि वे कैसे काम करती हैं? उन्होंने प्राइमरी में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि वे कई चीजों को लेकर चर्चा में थीं, इसलिए मुझे बिडेन द्वारा उनका चयन करने पर थोड़ा अचंभा हो रहा है।
ALSO READ: जो बिडेन ने अपने दस्तावेजों में कमला हैरिस के लिए लिखा 'प्रतिभाशाली'
ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इतना अनादर करने वाले व्यक्ति का चयन करना कठिन काम है। डेमोक्रेट प्राइमरी डिबेट के दौरान उन्होंने बिडेन के बारे बेहद खराब बातें कही। मुझे लगा था कि वे उनका चयन नहीं करेंगे, वहीं उपराष्ट्रपति माइक पेंस का कहना है कि उन्हें हैरिस के चयन से कोई हैरानी नहीं हुई है।
 
उन्होंने कहा कि जैसा आप सभी को पता है कि कट्टरपंथी वाम बिडेन और डेमोक्रेट पर हावी हो गए हैं इसलिए उच्च कर, खुली सीमाओं, मांग पर गर्भपात आदि उनके वादों को देखते हुए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने सीनेटर हैरिस को चुना है। पेंस और हैरिस के बीच 7 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति के पद के लिए डिबेट होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी