ट्विटर टॉप 10 में ओबामा ट्रंप से आगे

Webdunia
बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (12:13 IST)
सेन फ्रांसिस्को। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही ट्विटर का इस्तेमाल करने के मामले में विश्व के सबसे चर्चित उपयोगकर्ता हों लेकिन वर्ष 2017 का सबसे चर्चित पोस्ट बराक ओबामा का रहा।
 
इस साल रिट्वीट किए गए ट्विटर के शीर्ष 10 संदेशों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा द्वारा किए तीन संदेशों को शामिल किया गया लेकिन ट्रंप द्वारा ट्विटर का अत्याधिक इस्तेमाल करने के बावजूद उनका कोई भी ट्विटर संदेश इसमें जगह नहीं पा सका।
 
ट्विटर ने बताया कि ट्रंप को हालांकि उन नेताओं में चुना गया जिनके बारे में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए।
 
ओबामा के निजी ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट को सबसे ज्यादा करीब चार करोड़ 60 लाख लाइक्स मिले थे। यह ट्वीट उस दिन किया गया था जिस दिन वर्जीनिया के शारलोट्सविले में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों की हिंसक रैली हुई थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख