एंजेला मर्केल से मिले ट्रंप, फोन टैपिंग का मामला उठाया

शनिवार, 18 मार्च 2017 (08:58 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की और उनके समक्ष एक बार फिर से फोन टैपिंग का मामला उठाया।
              
ट्रंप ने यहां व्हाइट हाउस में मर्केल के साथ मुलाकात के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,' शायद हमारे बीच कुछ समानता है। हम दोनों के फोन टैप हुए हैं।' राष्ट्रपति ने इस पूरे प्रकरण में अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जिम्मेदार ठहराया। 
              
हालांकि ट्रंप जब फोन टैपिंग की बात कर रहे थे तो मर्केल इस पर चुपचाप बैठी थीं। दोनों नेताओं ने नाटो सैन्य गठबंधन और व्यापार समेत कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेताओं की एक खुफिया समिति पहले ही ट्रंप के फोन टैपिंग के दावों को खारिज कर चुकी है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें