wife killed her husband: मेरठ में एक बार फिर से सौरव रस्तोगी मर्डर (Saurav Rastogi ) केस जैसा मामला सामने आया है। इसमें कातिल पत्नी और उसके प्रेमी ने नीले ड्रम की जगह वन्यजीव सांप (Snake) का सहारा लिया है। हत्यारी बनी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सांप कटाने की योजना बनाकर एक नाटक रचा। पति को सांप काटने का नाटक करने वाली पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस गिरफ्त में हैं।
रविता से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा होते ही पुलिस ने रविता से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। रविता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 1 साल से अमरदीप से प्रेम करती है। अमरदीप और मृतक दोनों ही टाइल्स लगाने का काम करते थे। दोनों में दोस्ती हुई जिसके चलते अमरदीप अक्सर मृतक अमित के घर आता-जाता था। रविता और अमरदीप नजदीक आते गए और प्रेम में बाधा बन रहे अमित को हटाने की योजना बना डाली।