जी-20 सम्मेलन में भाग लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

बुधवार, 29 मार्च 2017 (10:35 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात और आठ जुलाई को होने वाले 20 समूह देशों (जी 20) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के हमबर्ग जाएंगे। 
        
व्हाइट हाउस की मंगलवार को जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। इससे पहले ट्रंप ने फोन पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बातचीत में जर्मनी के पश्चिमी राज्य सारलैंड में उनकी कंजरवेटिव पार्टी की जीत के लिए उन्हें बधाई दी। 
 
इस जीत के बाद सुश्री मार्केल के सितम्बर में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव में चौथी बार जीत की संभावनाएं प्रबल हो गईं हैं। बयान में कहा गया,' दोनों नेताओं ने 17 मार्च को चांसलर की व्हाईट हाउस यात्रा के बारे में भी बातचीत की। ट्रंप ने कहा कि उन्हें भी जर्मनी के हेमबर्ग में सात और आठ जुलाई को होने वाले जी 20 सम्मेलन की प्रतीक्षा है।'(वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें