अमेरिका में काम ठप, राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं करेंगे ट्रंप

मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (08:40 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं करने जा रहे। उन्होंने माना कि उनके और विपक्षी डेमोक्रैट्स के बीच सरकार के मौजूदा कामबंदी पर समझौता नहीं हो पाया है।
 
ट्रंप ने कहा कि मैं राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं करने जा रहा। यह इतना आसान है कि आपको यह नहीं करना चाहिए। अब, मेरे पास इसे लागू करने का पूरा कानूनी अधिकार है, लेकिन मैं इसे लागू नहीं करने जा रहा क्योंकि यह करना तो बहुत आसान है। 
 
इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर डेमोक्रैट्स के साथ उनका समझौता नहीं हो पाया है। समझौता नहीं हो पाने के कारण सरकार का कामकाज ठप होने के 24 दिन हो चुके हैं लेकिन कोई राह निकलती नजर नहीं आ रही। देश में 8,00,000 संघीय कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे और उन्हें अपना वेतन भी नहीं मिल पाया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी