कैमरे के सामने लड़ पड़े टीवी एंकर, वीडियो वायरल

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (17:16 IST)
दूरदर्शन के समय न्यूज देने का तरीका बहुत सरल होता था। आपको एक न्यूज एकंर खबरें सुनाया करता था, लेकिन अब टीवी न्यूज की प्रस्तुति का तरीका बिलकुल बदल गया है। आज न्यूज भी किसी फिल्मी सीरियल की तरह पेश की जाती है। अब दो-दो टीवी एंकर खबरों को प्रस्तुत करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के दो एंकर आपस में भिड़ गए हैं। दोनों एंकर्स को यह अंदाजा नहीं है कि ये सब टीवी में रिकॉर्ड हो रहा है।
 
खबरों एंकर्स लाहौर के न्यूज चैनल सिटी 42 के हैं। उस समय बुलेटिन ऑन एयर नहीं हुआ था, लेकिन  कैमरा ऑन था जिस कारण यह सारी लड़ाई कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती जा रही है। महिला और पुरुष एंकर एक बुलेटिन कर रहे थे, न्यूज पढ़ने के बाद जब ब्रेक हुआ तो दोनों ने आपस में लड़ाई करना शुरू कर दी। 
देखें वीडियो- 
 
 
(Video & photo courtesy : youtube)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी