तुर्की में दो कार बम विस्फोट में छह की मौत, 120 घायल

गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (16:11 IST)
अंकारा। तुर्की में पुलिस थानों को निशाना बनाकर किए गए दो कार बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग घायल हो गए।
file photo
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को पूर्वी प्रांत वान में एक पुलिस थाना पर एक कार बम से हमला किया गया जिसमें एक पुलिस अधिकारी और दो आम नागरिकों की मौत हो गई। हमले में 20 पुलिस अधिकारियों सहित अन्य कई लोग घायल हुए।
 
अधिकारियों ने इस हमले के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके को जिम्मेदार बताया है, जिसने कार बम विस्फोट से पुलिस थानों को निशाना बनाने या सड़क किनारे रखे बम से पुलिस वाहनों पर हमला करने का अभियान शुरू किया है। पिछले हफ्ते पीकेके के कमांडर जमील बायिक ने तुर्की के शहरों में पुलिस के खिलाफ ऐसे हमले तेज करने की धमकी दी थी।
 
सरकारी अनादोलू एजेंसी ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद पूर्वी तुर्की के एलाजिग शहर में आज सुबह पुलिस 
 
मुख्यालय पर एक अन्य कार बम धमाका हुआ, जिसमें पुलिस कार्यालय के कम से कम तीन अधिकारी मारे गए और तकरीबन 100 लोग घायल हो गए।
 
एलाजिग के डिप्टी मेयर महमूद वरोल ने हैबर तुर्क टेलिविजन को बताया कि विस्फोट पुलिस मुख्यालय के अहाते में हुआ था, जिसके चलते वहां खड़ी कारों में आग लग गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें