अधिकारियों ने इस हमले के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके को जिम्मेदार बताया है, जिसने कार बम विस्फोट से पुलिस थानों को निशाना बनाने या सड़क किनारे रखे बम से पुलिस वाहनों पर हमला करने का अभियान शुरू किया है। पिछले हफ्ते पीकेके के कमांडर जमील बायिक ने तुर्की के शहरों में पुलिस के खिलाफ ऐसे हमले तेज करने की धमकी दी थी।