बाहर की दुनिया के अलावा एक दुनिया और है जिसे सोशल मीडिया के नाम से जाना जाता है। छोटी-सी घटना से लेकर बड़ी घटनाओं पर सबसे पहले सोशल मीडिया पर लोग अपनी बात कहते हैं। यहां पर कब, क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता।
दोनों बिल्लियों के पास 2 घंटियां रखी हुई हैं। जैसे ही खाना खत्म होता है बिल्ली अपने बगल की घंटी को बजा देती है और वीडियो बनाने वाला शख्स प्लेट में फिर से खाना रख देता है। इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद से लगभग 1 लाख 60 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। आप भी देखें यह वीडियो...