बगदाद। इराक में अमेरिकी हवाई हमलों में ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ही ईरान और अमेरिका में तनाव बना हुआ है। खबरें हैं कि शनिवार रात को ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान की तरफ से मिसाइलों से हमला किया गया। ईराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ये मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलों से यह हमला ग्रीन जोन में किया गया। यहां अंतरराष्ट्रीय कार्यालय और दूतावास हैं।