UAE ने भारत से उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ाया

Webdunia
सोमवार, 31 मई 2021 (08:10 IST)
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर भारत से आने वाली यात्री उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ा दिया। भारत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद 25 अप्रैल को उड़ानों पर रोक लगाई गई थी।

ALSO READ: क्या छोटे-छोटे जंगल शहरों की हवा को सांस लेने लायक बना सकते हैं?
 
यूएई की वायुसेवा प्रदाता एमिरेट्स ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर जारी संदेश में कहा कि उसने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर जारी रोक को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इससे पहले 14 जून तक यात्री उड़ानों पर रोक की घोषणा की गई थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख