ब्रिटेन के चार देशों इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड व उत्तरी आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषि संघों नेशनल फार्मर्स यूनियन (एनएफयू), एनएफयू क्रिमरु, एनएफयू स्कॉटलैंड और एल्स्टर फार्मर्स यूनियन ने गुरुवार को ब्रिटिश सांसदों को पत्र लिखकर ब्रेक्जिट को लेकर चेतावनी दी है।