दूसरी ओर, रूसी हमले के बाद यूक्रेन में चारों ओर तबाही का मंजर है। यूक्रेन में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। लोग कीव से बाहर निकलना शुरू हो गए। वहीं, यूक्रेन ने यह भी दावा किया उसने रूस के 5 लड़ाकू विमान और एक हेलीकॉप्टर मार गिराया है।
खबर यह भी है कि रूसी सेना के हमले में यूक्रेन का एक एयरबेस बुरी तरह तबाह हो चुका है, जबकि ओडेसा नेवल बेस को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रूसी सेना यूक्रेन के खेरसॉन शहर में भी दाखिल हो चुकी है। रूस ने हमले को 'ऑपरेशन Z' का नाम दिया है। रूसी टैंकों पर भी Z लिखा हुआ है।
दूसरी ओर, नाटो देशों ने मिलकर कार्रवाई की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई आगे नहीं आया है। फिलहाल यूक्रेन अकेला ही पड़ा हुआ है। अभी तक के रूसी हमलों से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा जमा लेगा।